Hindi, asked by vinaysingh1525, 1 year ago

"kishoravastha me baccho par ankush " par nibandh

Answers

Answered by mchatterjee
8

किशोरावस्था एक ऐसी अवस्था है , जहां बच्चे न एकदम से छोटे होते हैं और न ही एकदम से बड़े। वह त्रिशंकु के समान होते हैं। जिनको सही ग़लत की समझ कम होती है।

ऐसे में यदि उन पर रोक टोक ज्यादा लगाई जाएगी तो वह बिगड़ सकते हैं। इस परिस्थिति में माता-पिता, शिक्षक, भाई बहन सबका बनता है कि वह किशोरावस्था में बच्चे को समझें उनके साथ कोई जबरदस्ती न करें। उनसे मित्रता का भाव रखें ताकि वह आपसे डरे नहीं और खुलकर अपनी ‌‌‌बातें साझा करें।

इस अवस्था में कुछ माता-पिता सोचते हैं कि बच्चों पर अंकुश लगाने से वह सही रास्ते पर चलेंगे मगर ज्यादा अंकुश भी बच्चों को माता-पिता से दूर कर सकता है।

Similar questions