Hindi, asked by atharvap1090, 10 months ago

Kisi Gramin aur Shahari vyakti ki dincharya ki tulnatmak jankari​

Answers

Answered by kaashifhaider
21

किसी ग्रामीण और शहरी व्यक्ति की दिनचर्या की तुलनात्मक जानकारी इस प्रकार से है।

Explanation:

  1. ग्रामीण व्यक्ति सुबह उठकर अपने जानवरों की देखभाल करता है , जबकि शहरी व्यक्ति अपने व्यवसाय या कार्यालय के लिए तैयारी करता है।
  2. ग्रामीण व्यक्ति के दिन का समय खेतों की देखभाल में निकलता है , जबकि शहरी व्यक्ति अपने कार्यालय व व्यवसाय में कई  तरह के काम करता है।
  3. ग्रामीण व्यक्ति के मनोरंजन के साधन लोक गीत , रेडिओ जैसी चीज़ें हैं , जबकि शहरों में टी वी और फ़ोन आजकल मनोरंजन के साधन हो गए है।
  4. ग्रामीण व्यक्ति दिनभर बैलगाड़ी या पैदल सफर करता है , जबकि शहरी आदमी का साधन कार मोटर साइकिल आदि हैं।  

Similar questions