Hindi, asked by surbhi9403, 11 months ago

Kisi mudde per aapka Apne Mitra se matbhed ho gaya use 80 se 100 shabdon Mein Patra likhkar Apna Paksh spasht karte hue bataiye ki yah mitrata aapke liye kya mahatva rakhti hai

Answers

Answered by bhatiamona
7

किसी मुद्दे पर आपका अपने मित्र से मतभेद हो गया है । उसे 80 से 100 शब्दो मे पत्र लिखकर अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए बताइए कि यह मित्रता आपके लिए क्या महत्व रखती है?

विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2020

प्रिय मित्र अक्षय ,            

                       अक्षय आशा करता तुम ठीक होगे । मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हारे साथ हुए मतभेद के पक्ष में कुछ बाते स्प्ष्ट करना चाहता हूँ| मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ , कि कुछ बातों को लेकर मैं गलत था| मुझे तुम्हारी बात माननी चाहिए थी| परंतु उस समय मैंने तुम्हें ही गलत समझा| हमारे बीच कुछ दिनों से मतभेद चल रहा है| मैंने अपनी मित्रता पर विश्वास नहीं किया| इसलिए मैं तुमसे माफी मांगता हूँ| मुझे अब समझ आ गया है | मुझे अब मित्रता का महत्व समझ आ गया है| मैं अपनी मित्रता नहीं खोना चाहता | तुम मेरे जीवन में बहुत महत्व रखते है| तुमने हमेशा मेरा साथ दिया है| आशा करता हूँ कि अब हमारे बीच कोई मतभेद नहीं होगा| हम पहले की तरह मित्र बन रहेंगे|

तुम्हारा दोस्त ,    

रोनित  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3846366

अपने मित्र को पत्र लिखकर महानगरी दिल्ली की जिवन शैली के विषय मेंं बताइए।

Similar questions