Hindi, asked by Kr3ishajainNeh, 1 year ago

kisi samachar patra hetu (20×20) Cricket world cup ke final match ka samachar tayyar kigiye

Answers

Answered by ashishboehring
13
To, 
The editor,
Dainik Jagran,Delhi

20-20 ओवरों के T-20 क्रिकेट के दो पारियों के बीच 15 मिनट का विराम दिया जाता है l ओवर के कम होने पर अंतराल का समय घटाकर 10 मिनट कर दिया जाता है l एक पारी के लिए निर्धारित अवधि 1 घंटा 15 मिनट है l एक बल्लेबाज के आउट होने पर दूसरे बल्लेबाज को 1 मिनट 30 सेकंड के भीतर क्रीज पर नही आता तो उसे Time Out करार दिया जाता है l एक गेंदबाज को अधिकतम चार ओवर गेंद करनी होती है l प्रत्येक No Ball के बाद बल्लेबाज को एक Free Hit का मौका दिया जाता है , जिसमें बल्लेबाज केवल Run Out ही हो सकता है l

T-20 क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित Indian Premier League का योगदान महत्वपूर्ण है l पहला IPL वर्ष 2008 में खेला गया l वर्ष 2009 में आयोजित IPL लोकसभा चुनाव के कारण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया l तब से प्रत्येक वर्ष सफलतापूर्वक IPL का आयोजन होता रहा है l Indian Premier League ने दुनियाँ भर के क्रिकेट खिलाडियों के साथ अनुबंध किया है l कम चर्चित तथा युवा खिलाड़ियों को भी IPL ने मौका प्रदान किया है ताकि वे अपने प्रदर्शन से International Cricket जगत को परिचित करा सकें l भारतीय खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ एक टीम का हिस्सा बनकर खेलने से उनके अनुभव में वृद्धि हो रही है तथा साथ ही वे क्रिकेट की प्रभावी तकनीकों से भी जुड़ रहे हैं l

T-20 क्रिकेट का नया स्वरुप गढ़ने में लगा है l क्रिकेट में नई स्फूर्ति तथा तीव्रता आई है l गेंदबाज तथा बल्लेबाज एक दूसरे पर लगातार हावी हो उतावले रहते है l क्रिकेट की गति ने नया आयाम ग्रहण किया है l विभिन्न देशों के खिलाड़ी एक -दूसरे से जुड़कर खेल की नई बारीकियाँ सीख रहे हैं l साथ ही क्रिकेट अर्थव्यवस्था का एक अंग बनता जा रहा है l यहाँ तक ठीक है किन्तु खेल के वाणिज्यीकरण को रोकना जरूरी है, यदि ऐसा नहीं हुआ तो क्रिकेट खेल कम वाणिज्य अधिक बनकर रह जायेगा l ग्लैमर के बीच क्रिकेट की आत्मा का अंत हो सकता है l 
Similar questions