Hindi, asked by Vishwakarm851, 1 year ago

Kisi topic p kavita likhiye

Answers

Answered by shailendrashaw77
1

यह दिल क्या है देखा दिखाया हुआ है

मगर दर्द कितना समाया हुआ है


मेरा दुख सुना चुप रहे फिर वो बोले

कि यह राग पहले का गाया हुआ है


झलक भर दिखा जाएँ बस उनसे कह दो

कोई एक दर्शन को आया हुआ है


न पूछो यहाँ ताप की क्या कमी है

सभी का हृदय उसमें ताया हुआ है


यही दर्द था जिसने तुमसे मिलाया

ये यों ही नहीं जी को भाया हुआ है


गढ़ा मौत का है नहीं भरने वाला

यहाँ अनगिनत का सफ़ाया हुआ है


*त्रिलोचन* सुनाओ हमें गान अपने

जहाँ दर्द जी का समाया हुआ hai


Hope it helps

Similar questions