Science, asked by vk5148356, 9 months ago

kismis aur Lal Rakt koshika ko ALP parasaran daab billian mein rakhne Par unmen Kya badlav Hoga aur kese​

Answers

Answered by shishir303
0

O  किशमिश और लाल रक्त कोशिकाओं को अल्प परासरण दाब वाले विलियन में रखने पर उनमें क्या बदलाव होगा?

➲   किशमिश और लाल रक्त कोशिकाओं को अल्प प्रसारण वाले दाब वाले विलियन में रखने पर उनमें ये बदलाव होगा कि दोनों फूल जायेंगी।

यदि किसी जंतु या पादप कोशिका को अल्प परासरण दाब विलियन में रखते हैं, तो जल परासरण विधि द्वारा कोशिका के अंदर चला जाएगा और कोशिका फूल जायेगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जल के अणु कोशिका झिल्ली के दोनों और आवागमन करने के लिए स्वतंत्र होते हैं, लेकिन कोशिका के अंदर जाने वाले जल की मात्रा कोशिका से बाहर आने वाले जल की मात्रा से अधिक होगी। इस तरह जल कोशिका के अंदर चला जाएगा और कोशिका फूलने लगेगी। उसी तरह यदि किशमिश को भी अल्प परासरण दाब वाले विलियन में रखने पर वह भी फूल जायेगी। किशमिश पर भी कोशिका की तरह समान प्रक्रिया होगी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions