kitabe kavita ki vyakhya
Answers
Answered by
1
Answer:
किताबें इन्सान की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। किताबें ही इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। बोली गयी बात तो कुछ ही पल तक अपना वजूद रख पाती है लेकिन लिखी गयी बात तो सदा के लिए अपना वजूद बना लेती है। जो ज्ञान हमें अलग-अलग जगह जाकर हासिल होता है। वो ज्ञान हम किसी और के अनुभवों से उसकी लिखी किताब से पा सकते हैं। जैसे दूसरों की गलतियों से सीखना चाहिए वैसे ही हमे सफलता पाने के लिए दूसरों के तरीकों को भी सीखना चाहिए। वो हम सीख सकते हैं किताबों से तो आइये पढ़ते हैं
Answered by
0
प्रस्तुत कविता 'किताबें' में कवि 'गुलजार' ने वर्तमान में किताबों की हो रही दयनीय दशा का चित्रण किया है। कवि कहते हैं कि आज पुस्तकें मात्र बंद अलमारियों की शोभा बनकर रह गई हैं। किताबें बड़ी उम्मीद से हमारी ओर देखती है कि कोई तो आएगा और उसे पढ़ेगा।
Similar questions