Hindi, asked by dhanapatidas2350, 11 months ago

kitnashak dawai rasayanik avrc ke fayde aur nuksan 10 Vakya mein likho ​

Answers

Answered by shikhasingh2340
3

Explanation:

कीटनाशक रासायनिक या जैविक पदार्थों का ऐसा मिश्रण होता है जो कीड़े मकोड़ों से होनेवाले दुष्प्रभावों को कम करने, उन्हें मारने या उनसे बचाने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग कृषि के क्षेत्र में पेड़ पौधों को बचाने के लिए बहुतायत से किया जाता है।

उर्वरक पौध की वृद्धि में मदद करते हैं जबकि कीटनाशक कीटों से रक्षा के उपाय के रूप में कार्य करते हैं। कीटनाशक कीट की क्षति को रोकने, नष्‍ट करने, दूर भगाने अथवा कम करने वाला पदार्थ अथवा पदार्थों का मिश्रण होता है। कीटनाशक रसायनिक पदार्थ (फासफैमीडोन, लिंडेन, फ्लोरोपाइरीफोस, हेप्‍टाक्‍लोर तथा मैलेथियान आदि) अथवा वाइरस, बैक्‍टीरिया, कीट भगाने वाले खर-पतवार तथा कीट खाने वाले कीटों, मछली, पछी तथा स्‍तनधारी जैसे जीव होते हैं।

बहुत से कीटनाशक मानव के लिए जहरीले होते हैं। सरकार ने कुछ कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि अन्‍य के इस्‍तेमाल को विनियमित (रेगुलेट) किया गया है।

Answered by kaashifhaider
1

कीटनाशकों एवं उर्वरकों के फायदे व नुकसान दस वाक़्य में।

Explanation:

लाभ

  • कीटनाशक एवं उर्वरक  किसानों को कम भूमि के साथ अधिक उत्पादन करने में मदद करते हैं।
  • कीटनाशक एवं उर्वरक भरपूर मात्रा में फसल सुनिश्चित करते हैं
  • कीटनाशक भोजन को सस्ता रखने में मदद करते हैं।
  • कीटनाशक व उर्वरक  कीट संचारित रोगों को कम करने में मदद करते हैं।
  • उर्वरकों  ने विकासशील देशों को खाद्य उत्पादकों में बदल दिया है।

हानि

  • कृषि उत्पादन में कीटनाशकों का व्यापक उपयोग मिट्टी में रहने वाले सूक्ष्मजीवों के समुदाय को नुकसान पहुंचा रहा है
  • कई अध्ययनों में मिट्टी के सूक्ष्मजीवों और जैव रासायनिक प्रक्रियाओं पर कीटनाशकों के हानिकारक प्रभाव पाए गए हैं
  • कीटनाशक मधुमक्खियों को मार सकते हैं
  • कीटनाशकों से कई तरह के जानवरों को नुकसान पहुंचता है
  • लाखों  पक्षी हर साल  कीटनाशकों द्वारा मारे जाते हैं

जैव उर्वरकों पर एक निबन्ध लिखिए।

https://brainly.in/question/14230260

Similar questions