Hindi, asked by khushi12345610, 10 months ago

Koi ek kavita kahani likhiye jisme aapke sapno ka varnan hoon jo aap jeevan mein karna chahte ho

Answers

Answered by Jamestiwari
8

||सपने||

सपनों का संसार कहा ,

बताओगे तो पूछेगा जहां |

बात कल भी वही थी बात आज भी वही है ,

मेरे स्पनो की दुनिया ही नई है|

लोग जीते है ये सोच कर की ,

अपना घर बनाऊंगा मैं

मेरे सपने तो बस यही कि ,

अपने माता पिता का घर सजाऊंगी मैं |

करना तो बहुत कुछ चाहती हूं लेकिन ,

घर की जिम्मेदारियो ने बाध सा लिया है|

सपने सिर्फ मेरे नहीं क्योंकि,

मेरे पापा ने मेरे लिए हर एक काम किया है|

मेरे सपने मेरे परिवार से शुरू या परिवार पे खतम क्योंकि, परिवार ही मेरा रब,

परिवार ही मेरा सब|

#SPJ3

Similar questions