Hindi, asked by rohitrajwade412, 6 months ago

krishak samaj aur samajik aur arthik Samantha kopar prabhavit karne main mugal kalin jaati vyavastha ki hard attack hard ek karak thi

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

मुगल राज्य

Explanation:

सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दी के दौरान

भारत की लगभग 85 प्रतिशत जनसंख्या

खेती करती थी कृषि उत्पादन की उपज देश की कमाई का बोहोत बड़ा हिस्सा था।

मगर किसान वर्ग और जमींदार वर्गो के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। प्रतिस्पर्धा के कारण रिश्ते खत्म होने लगे उनके बीच संघर्ष बढ़न लगा।किसानो के ग्रामीण समाज से रिश्ते बने।साथ ही बाहर से भी एजेंसियां का ग्रामीण दुनिया में प्रवेश हुआ। सबसे महत्वपूर्ण है कि ये मुगल राज्य था और कृषि उत्पादन से इसकी आय का बड़ा हिस्सा राज्य के एजेंट - राजस्व मूल्यांकनकर्ता, कलेक्टर,करने को जाता था

किसान भी व्यापार, धन और बाजार गांवों में प्रवेश कर गए। मुगल सम्राटों ने कृषि क्षेत्रों को कस्बों से जोड़ा।

सम्राटों, रईसों और जागीरदारों, मनसबदारों और अधिकारियों के पास प्रचुर मात्रा में धन था, आम लोगों के पास बहुत कम था। जीवन स्तर, खान-पान, रहन-सहन, पहनावे और जीवन की अन्य सुख-सुविधाओं के मानक से आर्थिक विषमता काफी स्पष्ट थी।

Similar questions