Hindi, asked by arya201, 1 year ago

krishi pradhan me pachu ka mahatav

Answers

Answered by Anonymous
4
भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहाँ पशु एक महत्वपूर्ण संसाधन है।

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है तथा यहां पशुपालन साधारणत: कृषि का एक महत्वपूर्ण अंग है जो कि देश की अर्थव्यवस्था में मुख्य भूमिका अदा करता है। दुधारू पशुओं को मौसम की विशेषताओं जैसे गर्मी एवं सर्दी से बचाने की विशेष आवश्यकता होती है।

इससे पशुओं की उत्पादन एवं प्रजनन क्षमता में गिरावट एवं बीमारी होने से बचाया जा सकता है। संकर नस्ल की गायें एवं भैंस गर्मियों के प्रति अधिक संवेदनशील होती है।
___________________________

धन्यवाद।
Answered by Anonymous
8

=> भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें पशुओं का बहुत महत्व है पशु एक प्रकार से कृषि में भी मदद करता है

पशु जो विस्टा करता है वाह खाद बनाने के कार्य में लाई जाती है जिसे फ़र्टिलाइज़र के नाम से जाना जाता है फ़र्टिलाइज़र किसानों की फसलों में उर्वरता बरकरार रहती है और फसलें ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पैदा होते हैं

आज से लगभग 20 साल पहले पशुओं से खेत को जोत जाता था जुताई के लिए दो बैलों की मदद ली जाती थी

पाशु से कृषि के क्षेत्र में कई कार्य लिए जाते हैं जैसे लकड़ी के गट्ठर को ढोना खेतों में जुताई करना दूध दही मक्खन आदि

पशुओं से किसानों को खाने के लिए बहुत सी चीजें मिलती हैं पशु किसानों को दूध देता है और किसान दूध से दही मक्खन मिठाई आदि चीजों का उपयोग करता है हालांकि अगर दूध अधिक मात्रा में है तो वह इसे बेच कर धन भी कमा सकता है

इसलिए हमारे देश में पशुओं का अधिक महत्व है
Similar questions