Hindi, asked by praveena9, 1 year ago

kuch neethi sambandhi nare likiye

Answers

Answered by sharmameenal272
58
शिक्षित परिवार, सुखी परिवार ।

उन्नत राष्ट्र की कल्पना, साक्षरता को घर-घर पहुँचाना ।

शिक्षा है अमूल्य, शिक्षित परिवार देवतुल्य ।

विकसित राष्ट्र की कल्पना, शिक्षित पूरे देश को करना ।

शिक्षा है अतुल्य गहना, उससे कभी पीछे न हटना ।

रोटी, कपड़ा और मकान, शिक्षा से बनेगा देश महान ।

शिक्षित, उन्नत, समझदार, शिक्षा है सुख का आधार ।

स्वयं पढ़ें , औरों को भी पढ़ाएँ ।

शिक्षादान महादान ।

शिक्षा की जिम्मेदारी, ही है समझदारी ।

अज्ञानता का अंधकार, शिक्षा से होगा सुधार ।
Answered by Anonymous
29

2. जब पढ़ा लिखा होगा हर इन्सान तभी होंगा राष्ट्र महान।

3. इसे हमेशा पहनाते रहना क्योंकी शिक्षा है अमूल्य गहना।

4. ज्ञान को लगातार पाना हैं तो किताबों को अपना हथियार बनाना हैं।

5. रोटी, कपड़ा और मकान, पर शिक्षा से बनेगा हमारा देश महान।

6. शिक्षा से सुधार होगा तभी अज्ञानता का अंधकार मिटेगा।

“विकसित राष्ट्र की यही कल्पना, शिक्षित पूरे देश को करना।”

8. आपका ये सहयोग होगा अपने देश के लिए सच्चा, स्कूल जाने ना छूटे कोई बच्चा।

9. शिक्षा से कभी भी दूर मत रहना, तुम मानो यह कहना।

10. बचपन से ही मेरा यही एक सपना, ख़ुद पढ़ना लिखना और दुसरों पढ़ाना।

11. शिक्षित होंगे सभी जन, विकसित होंगा मेरा वतन।

12. नारी हो या नर, आओं सब को बनाये साक्षर।

13. जहां के नागरिक शिक्षित वो राष्ट्र प्रगतिशील।

“शिक्षा हमें जगाती है, शोषण से हमें बचाती है।”

15. गांधी जी का यही था कहना, अनपढ़ बनकर कभी ना रहना।

16. जीवन में पढिये, किसी भी उम्र में, और कहीं भी।

17. हम सब का एक ही नारा, निरक्षरों साक्षर बनाना है।

18. परिवार की एक महिला को शिक्षित करना, मतलब पुरे परिवार को शिक्षित करना है।

19. जो जीवन में अशिक्षित रह जाता है, वह एक दिन जरुर पछताता है।

20. पढ़ी – लिखी अपनी लड़की, खुशहाली और रोशनी है पुरे घर की।

“हम सब पढे़, और एकसाथ बढ़े।”

22. पढ़ेंगे और दुसरों को पढ़ायेंगे, अपना देश उन्नत बनायेंगे।

23. आओं किताबों से प्यार बढ़ाये, ताकि पढ़ना ना भूल पाए।

24. किताबों को अपना हथियार बनाओ, ज्ञान हमेशा पाते जाओ।

25. घर में सभी को पढाओ और परिवार में खुशहाली लाओ।

26. आगे सभी भी बढ़ाना है घर बेटियों को भी पढाना है।

“पढ़ाई और किताबों से प्यार करो, जीवन अपना उद्धार करो।”

best of luck yaaar

Similar questions