Hindi, asked by nakul39, 1 year ago

kushal netratav ke liye kaun kaun se guno ka hona avshayak hai

Answers

Answered by 29Aisha
20
कुशल नेतृत्व के लिए निंम्न गुण हो़ना आवश्यक है :-
1) कर्मठ तथा निडर ।
2) मैत्री व स्नेह ।
3) बुद्धिमान।
4) आकर्षक रूप व व्यक्तित्व ।
5) तर्कशील व निर्णय करने वाला ।
6) नैतिकता व वफादारी ।
7) सहयोगी भाव ।

i hope it's helpful for u.

29Aisha: hey
nakul39: yes?
29Aisha: then my answer is helpful so plz mark as brainlist
nakul39: no one else has answer so I can't
Answered by Priatouri
8

कुशल नेतृत्व के लिए निम्नलिखित गुणों का होना बहुत आवश्यक है:

Explanation:

कुशल नेतृत्व के लिए निम्नलिखित गुणों का होना बहुत आवश्यक है:

  • नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को मैत्री होना चाहिए।
  • उसमे सहनशीलता बहुत अधिक होनी चाहिए।
  • नेतृत्व करने वाले व्यक्ति की बौद्धिक शक्ति और निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी होनी चाहिए।
  • नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को अपने लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर उनके हिसाब से अपनी नीतियों को ढालना चाहिए।
  • इस व्यक्ति को अपने सहकर्मियों का सहयोग करना चाहिए लेकिन अपनी नीतियों का पालन बिना किसी कठोरता के करवाना आना चाहिए।

और अधिक जानें :

कुशल नायक में कौन कौन से गुण होने चाहिए ?​

https://brainly.in/question/11372283

Similar questions