Hindi, asked by riyajain51, 1 year ago

kya Kabhi lagta hai ki aatmhatya Hamari sabse bada Shatru hai kaise​

Answers

Answered by Tasu06
3

yes it is the biggest enemy as it makes us weak and sensitive

Answered by mchatterjee
1

आत्महत्या हर समस्या का समाधान नहीं होता क्योंकि जिंदगी है तो तकलीफ है और जिंदगी में हर आने वाले दुख को तकलीफ को फेश करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर हम अपने जिंदगी में आने वाले समस्याओं को नहीं फेश करेंगे उनसे हम नहीं लड़ेंगे तो जिंदगी में कैसे आगे बढ़ेंगे जिंदगी में सुख और दुख भगवान का भेजा हुआ एक कोरियर जैसा है जो हमेशा एक समान नहीं होता कभी जिंदगी में बहुत सुख होता है कभी जिंदगी में बहुत दुख होता है तो कभी जिंदगी सामान्य तरीके से चलती है इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि हम जिंदगी से हार मान ले क्योंकि यह मनुष्य जीवन हमें बहुत सारे जन्मों के बाद मिलता है इसे हम यूं ही गवा नहीं सकते।

जीवन अनमोल है हम इस जीवन को किसी और के लिए नष्ट नहीं कर सकते हमें इसे खुल कर जीना चाहिए। आप सबके मन में आत्महत्या का ख्याल आ रहा है तो उसे बाहर निकाल दीजिए क्योंकि आत्महत्या मनुष्य के सबसे बड़ी दुश्मन है यदि एक बार यह ख्याल हमारे दिमाग में आ जाता तो यह हमारे दिमाग को घून की तरह खाते जाता और हम एक दिन उसको गले लगा लेते लेकिन आत्महत्या हर समस्या का समाधान नहीं है अगर आपके पास कोई तकलीफ है कोई दुख है तब उसे अपने किसी अपनों से शेयर कीजिए हो सकता है आपके अपनों के पास उसका समाधान हो।आत्महत्या के बारे में बिल्कुल भी मत सोचे क्योंकि जीवन अनमोल है।

Similar questions