Hindi, asked by abhishekksingh4761, 1 year ago

kya pashu pakshiyo ko paltu bnan uchit he

Answers

Answered by sandeepkumarampciteq
0
कुछ पशुओं और पक्षियों को पालतू बनाना तो लाभदायक है जैसे गाय भैस घोड़ा आजादी।

किंतु कुछको बनाना उचित नही है। जैसे तोता बंदर आदि
Answered by Anonymous
1
प्रिय मित्र ,
पशु पक्षियों को पालतू बनाना उचित है । किंतु सिर्फ अपने पालतू बनाया जा सकता है जिसके लिए वह भी तैयार हूं । जैेसे -
यदि हम गाय भैंस बकरी कुत्ता बिल्ली को पालतू बना सकते हैं , क्योंकि वह इसी के लिए होते हैं ।
पर यदि हम भेड़िया शेर हाथी आदि को पालतू बनाएंगे तो इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ेगा । क्योंकि यह सब हम सब जंगली जानवर होते हैं । जिन्हें हम पालतू नहीं बना सकते हाथी बहुत ज्यादा खाना खाता है । जिसे बहुत सारा खाना एक बार में चाहिए हम उसके खाने का प्रबंध नहीं कर सकते । इसीलिए उस जंगल में ही रहना ठीक है । शेर जो जंगल का राजा होता है । वह एक हिंसक पशु है , जो ताजा मांस का सेवन करता है । इसलिए है हम उसे नहीं दे सकते पास भी नहीं बना सकते तेंदुआ बाघ और हैं।

धन्यवाद ;) ☺☺
Similar questions