Economy, asked by amnak, 1 year ago

kya Shiksha, samajikaran ke samtulya hai? varnan kijiye!​

Answers

Answered by LegendNikhil
19
सामाजीकरण (Socialization) वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से मनुष्य समाज के विभिन्न व्यवहार, रीति-रिवाज़, गतिविधियाँ इत्यादि सीखता है। जैविक अस्तित्व से सामाजिक अस्तित्व में मनुष्य का रूपांतरण भी सामाजीकरण के माध्यम से ही होता है। सामाजीकरण के माध्यम से ही वह संस्कृति को आत्मसात् करता है। सामाजीकरण की प्रक्रिया मनुष्य का संस्कृति के भौतिक व अ-भौतिक रूपों से परिचय कराती है। सीखने की यह प्रक्रिया समाज के नियमों के अधीन चलती है। समाजशास्त्र की भाषा में कहें तो समाज में अपनी परिस्थिति या दर्जे के बोध और उसके अनुरूप भूमिका निभाने की विधि को हम सामाजीकरण के ज़रिये ही आत्मसात् करते हैं। सामाजीकरण व्यक्ति को सामाजिक रूप से क्रियाशील बनाता है। इसी के माध्यम से संस्कृति के अनुरूप आचरण करने का विवेक विकसित होता है। इसके लिए व्यक्ति द्वारा सांस्कृतिक मूल्यों का जो अभ्यंतरीकरण किया जाता है वह सामाजीकरण का ही रूप है।
Answered by mchatterjee
7

हमारी भारत के शिक्षा का स्तर पिछले कुछ वर्षों में कुछ हद तक बदला है पहले शिक्षा का स्तर निम्न हुआ करता था परंतु आज हमारे देश के शिक्षा का स्तर विदेशों की शिक्षा के सरे के इस तरह पहुंच रहा है।

अभी भी कुछ और साल कुछ और वक्त लग सकता है हमारे देश के शिक्षा को समाजीकरण के समतुल्य होने पर।

Similar questions