Hindi, asked by vaishanvilalsahebray, 4 months ago

लोभी राजा
एक महात्मा का आगमन
वरदान की वापसी
दिए गए संकेतों के आधार पर सुंदर वाक्यों की रचना करते हए कहानी लिखिए-
बेटी का सोने की प्रतिमा में परिवर्तन​

Answers

Answered by aniruddhakate12
2

Answer:

इसके लिए पांचवी का इंग्लिश का पुस्तक देखिए

Answered by llifewithknowledge
1

Answer:

एक बार महानगर के राज्य में रंजन वर्मा नाम के एक राजा थे। वह एक लोभी राजा था। एक बार एक महात्मा उसके पास आया, उस ने उससे उसकी इच्छा पूछी तो उसने कहा कि वह एक धनी व्यक्ति बनना चाहता है। फिर, उस ने कहा कि अब तुम जो कुछ भी छूओगे वह सोना बन जाएगा।

एक बार उसने एक कालीन को छुआ तो वह सोना हो गया, उसने एक फल को छुआ, वह सोना हो गया। उसने अपनी बेटी को छुआ, बेटी सोना बन गई। तब उन्हें चिंता हुई और उन्होंने उस महात्मा को कहा कि उनकी बेटी सोने की हो गई और उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है ।उस ने राजा से वरदान वापस ले लिया और सब कुछ पहले जैसा हो गया|

Explanation:

कहानी का नैतिक यह है कि हमें कभी भी लालची नहीं होना चाहिए और कड़ी मेहनत से पैसा कमाना चाहिए|

Similar questions