लैंडलाइन तथा मोबाइल फ़ोन के बीच संवाद
Answers
मोबाइल- लैंड लाइन ,हां मैं इस बात को मानता हूँ कि लोग आजकल मुझे ज्यादा पसंद करते है मुझे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते है ।मैं कई काम एक साथ कर देता हूँ।
लोगों की नजर में मैं काफी स्मार्ट भी हूं , लेकिन फिर भी मुझ में कई कमियाँ हैं। बिना चार्जर के मैं रूक जाता हूँ ।कई जगह सिग्नल ना आने के कारण लोगों को परेशानी में डाल देता हूँ ।
लैंड लाइन तुम्हारा अस्तित्व स्वतंत्र है। तुम आज भी महत्वपूर्ण हो ।
लैंडलाइन तथा मोबाइल फ़ोन के बीच संवाद
लैंडलाइन : कहो दोस्त कहाँ घूम रहे हो? आज यहां कैसे आना हुआ?
मोबाइल : बस यूं ही घूमते-घूमते आ गया। तुम्हारा हालचाल लेने।
लैंडलाइन : दोस्त, तुम्हारे तो मजे हैं। तुम जगह-जगह घूमते हो। एक हमारी तकदीर हमें एक ही जगह पर कैद होकर रहना पड़ता है।
मोबाइल : यह बात तो है दोस्त, लेकिन सबकी अपने-अपने फायदे और नुकसान होते हैं।
लैंडलाइन : दोस्त तुम्हें कौन सी परेशानी है।
मोबाइल : तुम नहीं जानते मेरी तकलीफ। भले ही मुझे जगह-जगह घूमने को मिलता है। लेकिन लोग मेरे से इतना काम लेते हैं कि हर समय मुझ पर ही बिजी रहते हैं। मुझे जरा भी आराम करने को नहीं मिल पाता। लोग घंटों बात करते रहती हैं, बात खत्म होती है तो गाना सुनने लगते हैं। गाना खत्म हो जाए तो वीडियो देखने लगते हैं। कुछ नहीं हुआ तो वीडियो गेम खेलने लगते हैं। वह मुझ पर दिनभर कोई ना कोई कार्य करते रहते हैं। मैं गर्म हो जाता हूँ और मुझे बड़ी तकलीफ होती है।
लैंडलाइन : यह बात तो है दोस्त। मेरे तो इस मामले में हालात ठीक है। जब किसी को बात करनी होती है तभी मुझे याद करता है मैं तो पूरे दिन आराम करता हूँ।
मोबाइल : सबके अपने अपने फायदे हैं लेकिन तुम बूढ़े हो गए और तुम्हारी तुम्हारा जमाना पुराना हो गया है। अब हमारा जमाना है।
लैंडलाइन : यह बात तुम सही कह रहे हो मुझे मालूम है कि आप मेरा समय खत्म हो रहा है। मैं आने वाले कुछ सालों में शायद पूरी तरह समाप्त हो जाऊं। तब तुम्हारा ही राज होगा। मुबारक हो।
मोबाइल : इसमें मुबारकबाद कोई बात नहीं तुम ने भी अपने समय में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। अब हमारी बारी है। तुमने अपना फर्ज निभाया अपना कार्य पूरा किया अब हमारा कार्य है। हो सकता है आने वाले समय में मेरी भूमिका पूरी हो जाए और मेरी जगह कोई और ले ले।
लैंडलाइन : सही बात कह रहे हो। परिवर्तन ही समय का नियम है।
मोबाइल : अच्छा दोस्त चलता हूँ।
लैंडलाइन : ठीक है दोस्त।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/14770506
खेलों की स्थिति के बारे में छात्र और कोच के बीच संवाद
https://brainly.in/question/54482097
औद्योगिकरण ने नदियों को किस प्रकार प्रभावित किया है इस विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।