Hindi, asked by suvarnaniravane, 4 months ago

लिफ़ाफ़े में प्रति का अर्थ है-

Answers

Answered by goraigopal385
5

ANSWERS:

लिफाफा एक संवेष्ठ (पैकेजिंग) उत्पाद है, जिसको आमतौर पर कागज या गत्ते जैसी सामग्री से बनाया जाता है। इसका प्रयोग चपटी या सपाट वस्तु के संवेष्ठन के लिए किया जाता है, डाक सेवा के संदर्भ में यह वस्तु, एक पत्र, कार्ड या बिल हो सकती है। पारंपरिक प्रकार के लिफाफे एक कागज की चादर को निम्न तीन आकारों में से किसी एक में काट कर बनाया जा सकता है: समचतुर्भुज (इसे विषमकोण या हीरे का आकार भी कहा जाता है) शॉर्ट-आर्म क्रास और पतंग। यह डिजाइन सुनिश्चित करते हैं कि लिफाफा को बनाते समय जब कटाई के पश्चात कागज को चारों ओर से मोड़ा जाता है तब सामने की ओर एक आयताकार पक्ष तथा दूसरी ओर चार त्रिभुजाकार (या आयताकार) बाहु प्राप्त होती हैं। आमने सामने की बाहु सममित होती हैं। इनमें से तीन बाहुओं को आपस में चिपका कर लिफाफा बनाया जाता है। चौथी बाहु लिफाफे मे पत्र या कार्ड आदि डालने के पश्चात बाकी तीन बाहुओं के ऊपर चिपका दी जाती है या उसे यूं ही छोड़ दिया जाता है।

Hope it will helpful for you.

Please make me BRAINLIEST.

Answered by apekshatyagi710
1

Answer:

एक संस्कृत अव्यय जो क्रियाओं और संज्ञाओं से पहले उपसर्ग के रूप में लगकर नीचे लिखे अर्थ देता है क किसी काम या बात के आधार, परिणाम या फलस्वरूप होनेवाला। विपरीत, विरोधी या समानान्तर पक्ष या स्थिति में होनेवाला। ग किसी के अनुकरण पर अथवा अनुरूप बनने या होनेवाला।

Explanation:

I hope it will help you

thanks my answer if u like it and also mark as brainlist

Similar questions