लोग बैंक में पैसा जमा क्यों करते हैं?
Answers
लोग बैंक में पैसे इसलिए जमा करते हैं ताकि उनकी कुछ बचत हो सकते, उनके पैसे सुरक्षित रहे और उन्हें अपनी जमा राशि पर उचित ब्याज भी मिल जाए।
लोग बैंक में पैसा बचत करने के उद्देश्य से करते हैं। बैंक ना केवल पैसा बचत करने के लिए एक सही संस्था है बल्कि पैसों की सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक विश्वसनीय संस्था होती है। बैंक में पैसा जमा करने से लोगों को लोगों की बचत होती है जो उनके कि संकट की घड़ी में काम आती है। इसके अलावा उन्हें पैसा जमा करने पर उचित ब्याज भी मिलता है। उनका पैसा बैंक में सुरक्षित भी रहता है। आजकल के युग में लोगों का बैंक में पैसा जमा करना और अधिक आवश्यक इसलिए हो गया है क्योंकि आज तकनीक के इस युग में लेन-देन का माध्यम डिजिटल हो गया है और बैंक में पैसा जमा किए बिना डिजिटल लेनदेन संभव नहीं हो सकता। इसलिए बैंक में पैसा जमा करना आज के युग में और अधिक आवश्यक हो गया है।
Explanation:
भविष्य को बेहतर बनाने एवं जमा राशि पर ज्यादा रिटर्न पाने के मकसद से लोग बैंकों में पैसा जमा करते हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी इसे बेहतर माना जाता है, लेकिन बैंक के डूब जाने पर हालात गंभीर हो जाते हैं, लोगों को अपने जमापूंजी डूबने का डर सताने लगता है.