Psychology, asked by Rakeshroy510, 1 year ago

लोगों के बीच बात करते समय रोगी बार बार विश्व परिवर्तन करता है, क्या यह मनोविदलता का सकारात्मक या नकारात्मक लक्षण है? मनोविदलता के अन्य लक्षणों तथा उप- प्रकारों का वर्णन कीजिए I

Answers

Answered by TbiaSupreme
3

"अगर कोई व्यक्ति लोगों के बीच ठीक से बात करते हुये ही बीच में बार-बार विषय को परिवर्तित करे तो इसे मनोविदलता का नकारात्मक लक्षण कहेंगे।

मनोविदलता के अन्य नकारात्मक लक्षणों में विचार, व्यवहार अतिशयता, संवेग और व्यवहार न्यूनता शामिल है। मनोविदलता के सकारात्मक लक्षणों में विलक्षनता की वृद्धि, अतिशयता की विकृति, अनुपयुक्त भाव, विभ्रम, प्वार्धित प्रत्यक्षण और असंगठित भाषा एवं चिंतम शामिल हाँ।"

Similar questions