Science, asked by nancy6560, 1 year ago

लैंगिक जनन और अलैंगिक जनन में अंतर लिखिए


nancy6560: please answer

Answers

Answered by babusinghrathore7
32

जन्तुओं में जनन दो प्रकार का होता है  

1. अलैंगिक जनन - यदि संतति की उत्पति एक ही जनक से प्राप्त कोशिका अथवा जीव शरीर के किसी भी भाग से या कायिक अंग से होती है । इसमें नर व मादा युग्मक नहीं बनते है। यह कई प्रकार का हो सकता है जैसे द्विवखण्डन बहुखण्डन, पुनरुद्भवन, मुकुलन आदि

2. लैंगिक जनन - नई संतति उत्पन्न करने के लिये दो जीवों की भागीदारी होती है। दो जनक जीवों के नर व मादा युग्मकों  (शुक्राणु व अण्डाणु) के मिलने से अपने समान नये जीव की उत्पति होती है।

Similar questions