Hindi, asked by komalvasudeva, 1 month ago

लोगों में जागरूकता लाने हेतु कोरोना टीकाकरण से संबंधित एक प्रभावशाली उद्घोष लिखिए​

Answers

Answered by shiksha78864
1

Explanation:

\huge\purple{\tt{\underline {Required\:Answer\::}}}

लॉक डाउन करना कोरोना का स्थाई समाधान नहीं है। कोरोना को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि वह अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेगा तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करेगा अर्थात एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखेगा। इसी के माध्यम से संक्रमण की चेन टूटेगी।अभियान की थीम 'संकल्प की चेन जोड़ो-संक्रमण की चेन तोड़ो'' है। इसके साथ ही 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' और 'रोको-टोको' की कार्यवाही भी सतत् रूप से जारी रखी जाएगी।

तीन अगस्त के बाद आर्थिक गतिविधियों के संचालन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर से किसी भी तरह के लॉकडाउन का आदेश बिना राज्य शासन की पूर्व अनुमति के जारी नहीं किया जाएगा।

संकल्प की चेन जोड़ना है,

कोरोना की चेन तोड़ना है

Similar questions