Hindi, asked by aryanbharadwaj2485, 10 months ago

लोगों ने लड़कों की टोली को मेढक - मंडली नाम किस आधार पर दिया? यह टोली अपने आपको इंदर सेना कहकर क्यों बुलाती थी ?

Answers

Answered by nikitasingh79
12

लोगों ने लड़कों की टोली को मेढक - मंडली नाम इस आधार पर दिया क्योंकि -

लड़के समूह में एकत्रित होकर नंगे शरीर उछलते कुत्ते तथा अत्याधिक शोर-शराबा करते हुए गलियों में कीचड़ करते हुए घूमते थे। यह गलियों में इधर-उधर दौड़ा करते थे।  

यह टोली अपने आपको इंदर सेना इसलिए कहकर पुकारती थी क्योंकि यह अनावृष्टि से छुटकारा पाने हेतु लोक आस्था के कारण इंद्र महाराज को खुश करने के लिए ऐसा कार्य करती थी । इनका मानना था कि उनके इसी कार्य से प्रसन्न होकर इंद्र देवता काले मेघों द्वारा वर्षा करेंगे जिससे गांव , शहर , खेत खलियान खिल उठेंगे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

गगरी फूटी बैल पियासा इंदर सेना के इस खेलगीत में बैलों के प्यासा रहने की बात क्यों मुखरित हुई है ?

https://brainly.in/question/15411229

 

क्या इंदर सेना आज के युवा वर्ग का प्रेरणास्रोत हो सकती है? क्या आपके स्मृति - कोश में ऐसा कोई अनुभव है जब युवाओं ने संगठित होकर समाजोपयोगी रचनात्मक कार्य किया हो, उल्लेख करें।

https://brainly.in/question/15411230

Answered by Anonymous
8

Explanation:

जिन लोगों को इन बच्चों का चीखना-चिल्लाना, उछलना-कूदना तथा इनके कारण होने वाले कीचड़ से चिढ़ थी, उन्होंने इन्हें मेढक-मंडली का नाम दिया था। इनके कारण बादलों के राजा इंद्र प्रसन्न होते थे। लोगों से जा-जाकर यह इंद्र से प्रार्थना करने के लिए विवश करते थे। यही कारण था कि यह स्वयं को इंदर सेना कहकर बुलाती थी।

Similar questions