आपकी दादी - नानी किस तरह के विश्वासों की बात करती हैं? ऐसी स्थिति में उनके प्रति आपका रवैया क्या होता है? लिखिए।
Answers
दादी - नानी किस तरह के अंधविश्वास की बात करती है ,
जैसे बहुत सारी बाते , जिनका कोई मतलब नहीं है ..
मेरी दादी कहती है यदि बिल्ली रास्ता काट जाए, तो वहाँ से आगे नहीं जाना चाहिए|
मेरी दादी कहते है लड़कियों को मंगलवार वाले दिन बल नहीं धोने चाहिए|
कहते है रोज़ सोमवार को व्रत रखने चाहिए , बहुत अच्छा पति मिलेगा|
शनिवार को तेल दान करना चाहिए , जीवन में सब अच्छा होता है|
जब बीमार हो जाते है तो डॉक्टर के पास नहीं जाती , वह पंडितों के पास जाने की सलाह देती है|
ऐसी स्थिति में उनके प्रति मेरा रवैया उनकी बातों को अनसुना करना होता है ,
मुझे उनकी बाते सुन कर बहुत गुस्सा आता है| इन सब बातों से कुछ नहीं होता , सब कुछ हमारे कर्म और काम पर निर्भर करता है|
भगवान से हमें जितनी आयु दी है , हम उतनी ही सांसे लेंगे , यह सब करने से कुछ नहीं होने वाला| इन बातों को मानना अपने जीवन में समय बरबाद करना और बेबकुफ़ी वाले काम होते है| मेरे हिसाब से हमें आज में जीना चाहिए और इन सब बातों से दूर रहना चाहिए|