Hindi, asked by snehlatahedau08, 4 months ago

लोग पक्षियों को आदमी की नजर से क्यों देखना चाहते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
22

Answer:

ख) सालिम अली को पक्षियों से बहुत प्रेम था| वे पक्षियों को उनकी ही नजर से देखते थे। वे पक्षियों की सुरक्षा तथा उनके आनंद के बारे में सोचते थे| पक्षियों की सुरक्षा में उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। (ग) मनुष्य पक्षियों की भाषा नहीं समझ सकता। वह उन्हें अपने मनोरंजन के साधन के रूप में देखता है।

Answered by sangeetajainlunkad
2

Answer:

प्रसिद्ध पक्षी-प्रेमी सालिम अली उस वन-पक्षी की तरह प्रकृति में विलीन हो रहे हैं, जो जिंदगी का आखिरी गीत गाने के बाद मौत की गोद में जा बसा हो।

(ख) सालिम अली को पक्षियों से बहुत प्रेम था| वे पक्षियों को उनकी ही नजर से देखते थे। वे पक्षियों की सुरक्षा तथा उनके आनंद के बारे में सोचते थे| पक्षियों की सुरक्षा में उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।

(ग) मनुष्य पक्षियों की भाषा नहीं समझ सकता। वह उन्हें अपने मनोरंजन के साधन के रूप में देखता है। यही कारण है कि पक्षी कलरव अथवा अपनी मधुर आवाज के माध्यम से जिन भावनाओं को व्यक्त करते हैं, उन्हें सुनकर मनुष्य रोमांच का । अनुभव नहीं करता।

Attachments:
Similar questions