Psychology, asked by Piyushoct923, 1 year ago

लोग यह जानते हुए भी उनका व्यवहार दूसरों के लिए हानिकारक हो सकता है, अज्ञापालन करते हैं? व्याख्या कीजिए I

Answers

Answered by Aadhil777
0

ഫുഉഫ്കഫക്കി ദഡ്‌സ്‌ജെസ്ഉസൈസിജെസുസൈസിഫ്‌ജ്‌ഫ്ജസിഫ്‌ജ്

Answered by TbiaSupreme
0

"लोग यह जानते हैं कि उनका व्यवहार दूसरों के लिए हानि पहुंचा रहा है लेकिन फिर भी वह आज्ञा पालन करते हैं इसकी निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।

(1) लोग इसलिए आज्ञापालन करते हैं क्योंकि वह ऐसा समझते हैं कि वह इसके लिए  उत्तरदायी नहीं हैं वो तो बस केवल आप्त व्यक्ति के आदेश का पालन कर रहे हैं।

(2) अक्सर आप्त व्यक्तियों के पास प्रतिष्ठा एवं शक्ति के प्रतीक होते हैं जैसे कि कोई बड़ा पद या धन-बल आदि। आज्ञा पालनकर्ता अगर उसका विरोध करेगा तो उसे हानि उठानी पड़ सकती है इसलिए वो आज्ञापालन करता है।

(3)  आप्त व्यक्ति हमेशा आज्ञापालन के क्रम को छोटे से बड़े की ओर धीरे-धीरे बढ़ाता है। वो पहले छोटे आदेश देना प्रारंभ करता है। जब आज्ञापालन कर्ता छोटे आदेशों को पूरा कर देता है तो वह आप्त व्यक्ति के प्रति अपनी  प्रतिबद्धता को निश्चित कर देता है अब आप्त व्यक्ति बड़े-बड़े आदेशों को पालन कराना शुरू कर देता है।

(4) कभी-कभी घटनाक्रम इतनी तेजी से बदलते हैं जिस कारण आज्ञापालन कर्ता को सोचने का समय नहीं मिलता और उसे आदेश पालन करने के सिवाय कोई विकल्प नही होता।

"

Similar questions