Science, asked by poojakumariduso6642, 1 year ago

लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:
(a) ग्रीज़ लगाकर
(b) पेंट लगाकर
(c) जिंक की परत चढ़ाकर
(d) ऊपर के सभी

Answers

Answered by nikitasingh79
11

उत्तर :

विकल्प (c) सही है : जिंक की परत चढ़ाकर

लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए जिंक की परत चढ़ाकर

गैल्वनीकरण(galvanisation) :  लोहे की वस्तुओं को पिघले जिंक में डुबाने पर उस पर जिंक की परत जम जाती है। यह परत लोहे की जंग से सुरक्षा करती है। जिंक अधिक अभिक्रियाशील होने के कारण लोहे की अपेक्षा पहले संक्षारित होगा।

ऊपर दी गई सभी विधियां लोहे को जंग से बचाने के लिए उपयुक्त है। लेकिन विधि (a) और विधि (b) लोहे के फ्राइंग पैन के लिए सही नहीं है क्योंकि दोनों ही (ग्रीज़ और पेंट) गर्म होने पर जल जाते हैं।

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by 333nirajpatil
2

Answer is option c)

Zinc coating

Similar questions