Hindi, asked by sridharreddyboyini, 5 months ago

लोहे का सामान बनाने वाली​

Answers

Answered by Payal6665
3

luhari ( लुहारी )

hope it helps you

Answered by choudharyjqgdish640
3

लोहे का सामान बनाने वाली कंपनियों की इस समय खूब चांदी हो रही हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में लोहे की कीमत घटने के कारण मंडी में लोहा पिछले छह माह में प्रति किलो 5 से 10 रुपये तक सस्ता हुआ है। ¨कतु लोहे के उत्पाद बनाने वाली कंपनियों ने अभी तक उत्पादों के दाम कम नहीं किए हैं। इससे इन कंपनियों का मुनाफा तो बढ़ा है लेकिन उपभोक्ता को इसका लाभ नहीं मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में लोहे की कीमत में कमी जारी रहती है तो प्रतिस्पर्धा के कारण लोहा उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को दाम घटाने होंगे, तब इसका फायदा उपभोक्ता को मिलेगा।

Similar questions