Computer Science, asked by prashantuikeyu, 6 months ago

लोहे में जंग लगना कौन सी क्रिया का उदाहरण है​

Answers

Answered by vikash8827
4

लोहे पर जंग लगना एक विद्युत रासायनिक क्रिया है। लोहे पर जंग लगना एक प्रकार का संक्षारण है अर्थात लोहे पर जंग लगने को संक्षारण का एक उदाहरण कहा जा सकता है। संक्षारण : कुछ धातुओं की सतह वायुमंडल और जल आदि के संपर्क में आने के कारण धीरे धीरे अवांछित यौगिकों में परिवर्तित होने लगती है इस क्रिया को संक्षारण कहते है।

Answered by franktheruler
0

लोहे में जंग लगना रासायनिक प्राकृतिक क्रिया है

  • लोहे पर जंग लगना एक प्रकार का संक्षारण है।
  • कुछ धातुओं की सतह वायुमंडल तथा जल आदि के संपर्क मै आने ने कारण धीरे धीरे अवांछित यौगिकों में परिवर्तित होने कहती है , यह क्रिया संक्षारण कहलाती है।
  • लोहे का ऑक्सीकरण होने से उसमे नंग लगती है। जब लोहा नमी या ऑक्सीजन के संपर्क में आता है तो ऑक्सीकरण की क्रिया से आयरन रासायनिक क्रिया द्वारा आयरन ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है।लोहे के ऑक्साइड में आमतौर कर एक लाल परत उपस्थित होती है तथा समय के साथ बढ़ती जाती है।इसी को जंग कहा जाता है।
  • लोहे के सामानों पर जिंक धातु की परत चढ़ाने से लोहे पर जंग लगाने से बचाव होता है । जिंक की परत लोहे को वायु के संपर्क में आने से रोकती है जिससे लोहे पर जंग नहीं लगती।

#SPJ3

और जानें

https://brainly.in/question/10299767

https://brainly.in/question/33070696

Similar questions