ल्हासा की ओर पाठ का सारांश in hindi
Answers
Answered by
2
ल्हासा की ओर पाठ का सारांश
ल्हासा की ओर पाठ में राहुल जी ने अपनी पहली तिब्बत यात्रा का वर्णन किया है | उस समय भारतीयों को तिब्बत यात्रा की अनुमति नहीं थी , इसलिए उन्होंने यह यात्रा भिखमंगो के वेश में की थी |
तिब्बत एक पहाड़ी प्रदेश है जिस कारण यहाँ बर्फ़ पड़ती है | इसकी सीमा हिमालय पर्वत से शुरू होती है | भीटे तिब्बत में पहाड़ बिलकुल नंगे थे , ना वहां बर्फ़ की सफेदी थी, ना ही किसी तरह की हरियाली थी |उतर की तेरफ तो बहुत ही काम पहाड़िया और बर्फ़ वाली चोटियाँ दिखाई पड़ती थी |
तिब्बत के समाज में छुआछूत, जाति-पाँति आदि कुप्रथाएँ नहीं थी। सारे प्रबंध की देखभाल कोई भिक्षु करता था। वह भिक्षु जागीर के लोगों में राजा के समान सम्मान पाता था। उस समय तिब्बती की औरतें परदा नहीं करती थीं।
Similar questions