Hindi, asked by muskannsinghh28, 9 months ago

ल्हासा की ओर - पठित गद्यांश गद्यांश पर आधारित प्रश्नो को ध्यान से पढ़ो और सही विकल्प चुनो (5 अंक) डाडे़ तिब्बत में सबसे खतरे की जगहें हैं। सोलह-सत्ररह हज़ार फीट की। ऊँचाई होने के कारण उनके दोनों तरफ़ मीलों तक कोई गाँव-गिराव नहीं होते। नदियों के मोड़ और पहाड़ों के कोनों के कारण बहुत दूर तक आदमी को देखा नहीं जा सकता। डाकुओं के लिए यही सबसे अच्छी जगह है। तिब्बत में गाँव में आकर खून हो जाए, तब तो खूनी को सज़ा भी मिल सकती है, लेकिन इन निर्जन स्थानों में मरे हुए आदमियों के लिए कोई परवाह नहीं करता। सरकार खुफि़या-विभाग और पुलिस पर उतना खर्च नहीं करती और वहाँ! गवाह भी तो कोई नहीं मिल सकता। डकैत पहिले आदमी को मार डालते हैं, उसके बाद देखते हैं कि कुछ पैसा है कि नहीं। 1. डाड़े तिब्बत में सबसे खतरनाक जगहें क्यों हैं? a)यह सोलह-सत्ररह हज़ार फीट की ऊँचाई पर है। b)यहाँ आस-पास मीलों तक कोई गाँव नहीं है। c)डाकुओं के लिए यह सुरक्षित जगह है। d)उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। 2. डाकुओं के लिए डाड़े सबसे अच्छी जगह क्यों हैं? a)पुलिस उनसे डरती है। b)बहुत से यात्राी लूटने के लिए मिल जाते हैं। c)लूट और हत्या का कोई गवाह नहीं मिल पाता। d)सुनसान जगह है। 3. यहाँ खून होने पर खूनी को सजा क्यों नहीं मिल पाती? a)क्योंकि वहाँ जमींदारी प्रथा है। b)क्योंकि वहाँ! कोई न्यायालय नहीं है। c)खूनी से सब डरते हैं। d)क्योंकि खून करने वाले के खिलाफ कोई गवाह नहीं होता। 4. डाड़े की आवासीय स्थिति कैसी है? a)यहाँ दूर-दूर तक कोई गाँव नहीं है। b)यहाँ गाँव बहुत पास-पास हैं। c)यहाँ गाँव की आबादी कम है। d)यहाँ गाँव की सघन आबादी है। 5 ‘निर्जन’ शब्द में उपसर्ग है- a)नि। b)निर्। c)नीर। d)निज
Give me answer in 10 min I will make you brainliest

Answers

Answered by priyakanu2010
6

Answer:

answer to aapne likh hi diya. q 5 ke liye option a

Answered by priyanshu8031
1

Answer:

q5 ka answer hai optio(c)

Similar questions