Computer Science, asked by Happy6903, 9 months ago

लाइनक्स का फाइल सिस्टम कैसा है ?

Answers

Answered by mkvermakumar096
1

Explanation:

रूट डायरेक्टरी (ROOT DIRECTORY)

/bin =यह डायरेक्टरी लिनक्स में यूटिलिटी प्रोग्राम का बाइनरी कलेक्शन होता है इस डायरेक्टरी में यदि हम लिनक्स में कोई भी प्रोग्राम इनस्टॉल करते है या क्रिएट करते है तो उसका बाइनरी कलेक्शन इसमे होता है इस डायरेक्टरी में लिनक्स में यूज होने वाले कमांड्स का भी संग्रह होता है।

/Sbin =इस डायरेक्टरी में लिनक्स से रिलेटेड सभी कमांड्स के बाइनरी कलेक्शन होते है और लिनक्स सिस्टम की आल ओवर बाइनरी इस डायरेक्टरी में होती है इस लिए इसको Sbin नाम से जाना जाता है जिसका मतलब है सिस्टम बाइनरी।

/boot=इस डायरेक्टरी में बूट सम्बंदित इनफार्मेशन होती है जो लिनक्स के स्टार्ट होते वक्त कनरल में लोड होती है जेसे- ऑपरेटिंग सिस्टम इनफार्मेशन वर्जन आदि इनफार्मेशन इसमे मिली होती है।

/dev=इस डायरेक्टरी में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है कनेक्टेड(Connected) हार्ड वेयर से रिलेटेड जितनी भी इनफार्मेशन होती है वो इसमे include होती है जैसे राइड(RAID) वोल्युम ग्रुप(Volume Group) VG, LV.

/etc=इस डायरेक्टरी में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है की कॉन्फ़िगरेशन (Configuration)फाइल होती है जब लिनक्स में कोई भी पैकेज इनस्टॉल किया जाता है तो उसकी कॉन्फ़िगरेशन फाइल इस डायरेक्टरी में होती है इसकी कॉन्फ़िगरेशन फाइल्स में हम changes कर के ही लिनक्स को पोर्टेबल बनाते है।

/home=होम डायरेक्टरी में Linux में बनाए गए सभी User और Group की इंफॉर्मेशन होती है इस डायरेक्टरी में सभी user and group का डाटा बेस भी होता है।

/root=root डायरेक्टरी वह directory होती है जहां सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन अपना काम करता है इस डायरेक्टर के अंतर्गत सभी फोल्डर मिले होते हैं जैसा के सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन इन सभी फोल्डर में जाकर कोई भी इंफॉर्मेशन निकाल सकता है या देख सकता है इस रूट डायरेक्टरी में सभी फोल्डर include होते हैं like -home ,proc ,tmp etc..

/mnt= एक Mount directory होती है इसके अंदर सिस्टम के द्वारा कनेक्टेड सभी Heard ware Mount होते हैं जिसे सीडी डीवीडी ड्राइव और कोई एडिशनल हार्डवेयर Linux से कनेक्टेड(Connected) है।

/tmp=इसमें लिनक्स सिस्टम की टीमप्ररी(temporary) फाइल्स होती है जब लिनक्स सिस्टमक रिबूट होता है तो ये फाइल्स अपने आप हट जाती हे पर सामन्यत लिनक्स सर्वर को बार-बार रिबूट नही किया जाता हे इसको हटाने के कम्मांडस होती है।

/proc=इस डायरेक्टरी में सिस्टम से कनेक्टेड हर्डवेयर(Heard ware) की लॉजिकल(Logical ) और फीज़िकल (Physical) इनफार्मेशन होती है।

Similar questions