Science, asked by sonisurj1gmailcom, 7 months ago

लाइसोसोम को आत्मघाती थैली क्यों कहा जाता है​

Answers

Answered by smehul574
32

उत्तर

लाइसोसोम(lysosomes) को आत्मघाती थैली (suicide bags) इसलिए कहते हैं क्योंकि लाइसोसोम में बहुत शक्तिशाली पाचन एंजाइम (digestive enzymes) होते हैं। कोशिकीय उपापचय में रूकावट के कारण जब कोशिका क्षतिग्रस्त या मर हो जाती है तो लाइसोसोम फट जाते हैं और अपनी ही कोशिका को पाचित कर देते हैं या खा जाते या नष्ट हो जाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

मुझे ब्रेन लिस्ट में मार करें

धन्यवाद ।

Similar questions