Science, asked by aanandvaishnav0, 6 months ago

लाइसोसोम के कोई तीन कार्य लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
1

लाइसोसोम के तीन प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं...

  • लाइसोसोम का प्रथम महत्वपूर्ण कार्य पाचन करना होता है। लाइसोसोम में जो एन्जाइम पाए जाते हैं, वह बाह्य कोशिकाओं के पदार्थ के जल के अपघटन की क्रिया में भाग लेते हैं। इस क्रिया को ‘हेटरोफैगी’ (Heterophagy) कहते हैं।  
  • लाइसोसोम दूसरा महत्वपूर्ण कार्य अंतःकोशिकीय पाचन करता है। यानि लाइसोसोम कोशिका के अंदर होने वाले पाचन क्रिया में सहायता करता है। इस क्रिया को ‘ऑटोफैगी (Autophagy) कहते हैं।
  • लाइसोसोम मृत कोशिकाओं का निष्कासन करता है और यह शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को निकालता है, यानी यह शरीर की अंतः कोशिकाओं का अपमार्जन करता है। इस क्रिया को ‘ऑटोलाइसिस’ (Autolysis) कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions