लॉक डाउन के समय की एक बात जो आप को हमेशा याद रहेगी - अपने शब्दो में लिखिये।
Answers
PLEASE MARK ME BRAINLIST
_____ लॉक डाउन के समय की एक बात______
पिछले चार महीनों में हमारी दुनिया एकदम बदल गई है. हज़ारों लोगों की जान चली गई. लाखों लोग बीमार पड़े हुए हैं. इन सब पर एक नए कोरोना वायरस का क़हर टूटा है. और, जो लोग इस वायरस के प्रकोप से बचे हुए हैं, उनका रहन सहन भी एकदम बदल गया है. ये वायरस दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में पहली बार सामने आया था. उसके बाद से दुनिया में सब कुछ उलट पुलट हो गया.
वर्तमान समय में कोरोना ने पूरे विश्व भर में एक अत्यंत ही घातक महामारी का रूप ले लिया है. कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में लंबे समय तक लॉकडाउन रहा. इसके चलते प्रकृति में मनुष्य का दख़ल एकदम बंद हो गया. नतीजा, प्रकृति खुलकर, निखरकर अपने नैसर्गिक स्वरूप में आ गई. कोरोना वायरस से मानवता को जरूर बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन पर्यावरण पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
अमरीका के न्यूयॉर्क शहर की ही बात करें तो पिछले साल की तुलना में इस साल वहां प्रदूषण 40 से 50 प्रतिशत कम हो गया है. इसी तरह चीन में भी कार्बन उत्सर्जन में 25 फ़ीसद की कमी आई है
लॉकडाउन की वजह से तमाम फ़ैक्ट्रियां बंद हैं. यातायात के तमाम साधन बंद हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थव्यवस्था को भारी धक्का लग रहा है. लाखों लोग बेरोज़गार हुए हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि कार्बन उत्सर्जन रुक गया है. अमरीका के न्यूयॉर्क शहर की ही बात करें तो पिछले साल की तुलना में इस साल वहां प्रदूषण 40 से 50 प्रतिशत कम हो गया है. इसी तरह चीन में भी कार्बन उत्सर्जन में 25 फ़ीसद की कमी आई है. चीन के 6 बड़े पावर हाउस में 2019 के अंतिम महीनों से ही कोयले के इस्तेमाल में 40 फीसद की कमी आई है. पिछले साल इन्हीं दिनों की तुलना में चीन के 337 शहरों की हवा की गुणवत्ता में 11.4 फ़ीसद का सुधार हुआ. ये आंकड़े खुद चीन के पर्यावरण मंत्रालय ने जारी किए हैं. यूरोप की सैटेलाइट तस्वीरें ये बताती हैं कि उत्तरी इटली से नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन कम हो रहा है. ब्रिटेन और स्पेन की भी कुछ ऐसी ही कहानी है.
लॉक डाउन के समय को कैसे काटा जाऐं । इसके लिए सभी बैचेन नजर आ रहे हैं । जिसके पास समय नहीं होता था । वह आज समय बिताने के लिए एक दूसरे को फोन कर के अपनी समस्या को साझा कर रहे हैं । यही " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को देखते हैं : -
मै तो समझता हुआ इस से अच्छा समय कभी मिलेगा नही क्योंकि लाक डाउन मे घर मे रहकर अपने आपको समाज को देश को बचाना है । रही बात समय कटने की। एक साहित्यकार होने के नाते मै समझता हू इस से अच्छा समय कभी मिलेगा नही क्योंकि एेसे समय मे अच्छी पुस्तकें पढना मोबाइल पर अच्छे साहित्य पढना और सबसे अच्छी बात बता देना चाहता हुू अभी ऐसा समय मिला है आप लिखना चाहते हो लिखिये दिल से क्योंकि भरपुर समय मिला है कुछ लिखने को चाहे जितना लिख सको यह समय भी हम जैसे लोगो के लिए वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ साहित्यकार के लिए बहुत हि अच्छा समय मिला है समय काम सदुपयोग करना चाहिए ।