लोकोक्ति और मुहावरे किसे कहते हैं?
Answers
Answered by
8
Answer:
मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाषा की शक्ति हैं । ... मुहावरा शब्दों के ऐसे समूह (वाक्यांश) को कहते हैं,जो अपने प्रचलित अर्थ को छोड़कर किसी दूसरे अर्थ(लाक्षणिक अर्थ) को व्यक्त करता है । जबकि लोकोक्ति जन साधारण में प्रचलित उस कथन या उक्ति को कहते हैं,जिसका प्रयोग उपालम्भ देने ,व्यंग्य करने,चुटकी लेने आदि के लिए किया जाता है।
Answered by
3
प्रश्न:-
- लोकोक्ति व पांच मुहावरों का संकलन कर वाक्य बनाइए
उत्तर:-
मुहावरा किसे कहते हैं?
- मुहावरे लाक्षणिक अर्थ युक्त पदबंध होते हैं I इनके प्रयोग से भाषा प्रभावशाली हो जाती है I
लोकोक्ति किसे कहते हैं?
- लोकोक्ति संपूर्ण वाकी होता है I इसका प्रयोग स्वतंत्र रूप से किया जाता है I यह एक तीखी कहावत है I
मुहावरा:-
- 1. आंख का तारा - बहुत प्यारा
- वाक्य प्रयोग- आयुष अपने माता पिता की आंख का तारा है I
लोकोक्ति:-
- 1. ऊंची दुकान, फीका पकवान- ऊपरी दिखावा
- वाक्य प्रयोग- उस स्कूल में ना अच्छी पढ़ाई है I और ना ही खेलों का प्रबंध बस समझ लो ऊंची द, कान फीका पकवान I
__________________________________________________________
Similar questions