Hindi, asked by vijaymoolchand15, 6 months ago


लंका में रावण ने सीता के
व्यवहार किया ?​

Answers

Answered by prabhjot1831973
3

Answer:

रावण ने जोर-जबरदस्ती करते हुए सीता को हाथ लगाया और फिर उन्हें उठा कर अपने रथ में लेकर गया। रावण अक्सर माँ सीता को अपनी वीरता और धन का लोभ भी देता रहता था। लेकिन, यही श्राप का डर था कि उसने सीता को हाथ न

Explanation:

This ans

Answered by avaniaarna
1

Answer:

उसके बाद रावण की योजना के अनुसार मारीच ने अपनी मायावी शक्तियों से एक सुंदर मृग का रूप धारण किया जिसकी त्वचा दिखने में एक दम सोने सोने के भांति आकर्षक थी। वह मृग बनकर भगवान राम की कुटिया के आसपास विचरण करने लगा। जब माता सीता ने उस सुंदर मृग को देखा तो उनके मन में उसे पाने की इच्छा हुई (Sita haran Ramayan)।

माता सीता ने अपने पति राम को उनके लिए वह मृग लाने को कहा। भगवान राम को भी वह मृग अत्यंत सुंदर लगा व वे माता सीता के लिए वह मृग लेने दौड़ पड़े। भगवान श्रीराम को अपनी ओर आते देखकर वह मृग कुटिया से दूर भागने लगा। भगवान राम भी उसे पकड़ने उसके पीछे भागते-भागते बहुत दूर निकल गए। जब वे अपनी कुटिया से बहुत दूर आ गए व उस मृग पर उन्हें किसी माया की आशंका होने लगी तो उन्होंने अपने तीर से उसका वध कर दिया।

Similar questions