Hindi, asked by patelsomprakash570, 8 months ago

लेकिन गधे का एक छोटा भाई और भी है जो उससे कम ही गधा है और वह है बैल जिस अर्थ में
गधे का प्रयोग करते हैं, कुछ उसी से मिलते-जुलते अर्थ में “बछिया के ताऊ” का प्रयोग करते हैं। कुछ
लोग बैल को शायद वेबकूफों में सर्वश्रेष्ठ कहेंगे, मगर हमारा विचार ऐसा नही है बैल कभी-कभी मारता
भी है कभी-कभी अड़ियल बैल भी देखने में आता है और भी कई रीतियों से अपना असंतोष प्रकट कर
देता है, अतएव उसका स्थान गधे से नीचा है।
क. कहानी तथा लेखक का नाम बताइये?
ख. गधे के समान दूसरा पशु कौन सा है?
ग. बैल का स्थान गधे से नीचा क्यों है?
घ. 'प्र' एवं 'अ' उपसर्ग वाले शब्दों को छांटिये?

Answers

Answered by divyanka1421
0

answers:

क. कहानी गधे का एक छोटा भाई तथा लेखक का नाम मुंशी प्रेमचंद है l

ख. गधे के समान दूसरा पशु बैल हैl जो उससे कम ही गधा है वह बैल '।

ग. जिस अर्थ में हम गधे का प्रयोग करते है कुछ उसी से मिलते जुलते अर्थ में ' बछिया के ताऊ ' का भी प्रयोग करते है । कुछ लोग बैल को शायद बेवकूफों में सर्वश्रेष्ठ कहेगे -मगर हमारा विचार ऐसा नही है । अतएव उसका स्थान गधे से नीचे है ।

घ. 'प्र' एवं 'अ' उपसर्ग वाले शब्द:-बैल,कुछ,गधे l

Similar questions