Hindi, asked by subhitasurendra, 11 months ago

'लेकिन औरत जात पर सिंध चलाना मना है ,यह भुल जाते हो 'I हिरा के इस क्यान के माध्यम से स्त्री के प्रति प्रेमचंद द्वीष्टकोण को स्पष्ट कीजिये​

Answers

Answered by lk039kumar
6

Explanation:

लेखक ने हीरा के इस कथन के माध्यम से इस ओर इशारा किया है कि हमारे समाज में स्त्री को सदा सताया जाता है। उसे पुरुष की दासी के रूप में चित्रित किया जाता है, जिसे सब प्रकार से मारने पीटने का अधिकार पुरुष के पास होता है। स्त्री का अपना कोई वजूद नहीं होता है। उसे पुरुष की इच्छा अनुसार अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है। स्त्री को हमेशा पुरुष पर निर्भर रहना पड़ता है।

Hope it helps you

Please mark me as the brainliest

@ Follow me for follow back...... ;)

Answered by sweetytweety2
0

प्र▪6 " लेकिन औरत जात पर सिंग चलाना मना हहैं

है , यह भूल जाते हो "।- हीरा के इस कथन के माध्यम से स्त्री के प्रति प्रेमचंद के दृष्टिकोण को

स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर - हीरा के इस कथन से यह ज्ञात हुआ है कि उस समय समाज मे स्त्रियों की स्थिति अच्छी नही

थी। उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था और उनके शारीरिक यातनाए भी दी जाती थी । इसलिए उनके कथन सभ्य समाज पर लागू होते है।

Similar questions