Hindi, asked by manish46636, 1 month ago

लॉकडाउन के दौरान फास्ट फूड से दूरी तथा माँ के हाथों से बने कौन - कौन से स्वादिष्ट व्यंजन को खाया |120 शब्दों में लिखिए |(A-4 शीट पर)​

Answers

Answered by franktheruler
3

लॉकडाउन के दौरान फास्ट फूड से दूरी तथा माँ के हाथों से बने निम्लिखित स्वादिष्ट व्यंजन खाये

  • लॉकडाउन के दौरान सारी दुकानें बंद थी, केवल फल सब्जियों के दुकान, मेडिकल स्टोर्स व दवाखाने खुले हुए थे। साथ ही कुछ अन्य अत्यावश्यक जीवनोपयोगी वस्तुओं के दुकान खुले हुए थे।
  • ऐसे समय काम वाली बाई भी घर नहीं अा रही थी, हम सभी विद्यार्थी भी घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे तो महसूस हुआ कि मां की मदद करनी चाहिए।
  • उन दिनों मां के कामों में हाथ बंटा कर पर चला कि घर में कितने काम होते है।

मेरी मां ने बहुत स्वादिष्ट पकवान बनाकर खिलाए जैसे

  • कड़ी चावल
  • डोसा
  • इडली
  • रवा उपमा
  • बेसन के लड्डू
  • चावल की खीर
  • सूखे मेवे की खीर
  • रबड़ी
  • पनीर पसंद
  • मटर पनीर
  • हैदराबादी बिरयानी
  • मसाला पुलाव
  • आलू की टिक्की
  • पंजाबी छोले भटूरे
  • लस्सी
  • खसखस शरबत
  • मंचूरियन
  • शाही टुकड़ा
  • रसगुल्ले
  • रस मलाई
  • सात्विक खिचड़ी

#SPJ 1

Answered by divyanjali714
0

Answer:

लॉकडाउन के समय में सारी दुकाने बंद थी, सिर्फ सब्जियों, फलो, दवाइयों और अन्य जरुरी सामानो की दुकाने खुली हुई थी। बाकि सारी दुकाने बंद थी।  इसी कारण बहुत से लोगो ने अपना काम धंदा बदल कर ज्यादा जरुरी बिकने वाले सामानो का धंदा शुरू कर दिया, जिससे वे कुछ पैसे कमा सके। फ़ास्ट फ़ूड की दुकाने भी बंद हो गयी थी।

लॉकडाउन के दौरान माँ के हाथों से बने  स्वादिष्ट व्यंजनो के नाम निम्नलिखित है:-

  • करी दाल मुलिगाटावनी
  • रागी केला पैनकेक्स
  • राजमा चावल खिचड़ी
  • सिंगापुर नूडल्स
  • वेजिटेबल मंचूरियन
  • हनी चिली पोटैटो
  • वेजिटेबल मोमोज़
  • वेजिटेबल फ्राइड राइस
  • तवा पिज़्ज़ा
  • जलेबी
  • समोसे

#SPJ3

Similar questions