Hindi, asked by mayankagrawal71, 9 months ago

लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई पर निबंध​

Answers

Answered by siakhan044
8

कोरोना के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन ने शिक्षा का स्वरूप बदल दिया है। कल तक बैग व बस्ते के साथ विद्यालय जाने वाले बच्चे अब घर पर ही पूरी तन्मयता से पढ़ाई कर रहे हैं। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में लूडो, शतरंज व कैरम बोर्ड के अलावा मोबाइल पर गेम व टेलीविजन देख मन बहलाने वाले बच्चे अब ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था होने से पूरा दिन पढ़ रहे हैं। वे घर बैठे ही टेस्ट देने के साथ अपनी उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज करा रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से दूरदर्शन पर उपलब्ध कराई जा रही शिक्षण सामग्री से फिलहाल जिले के 137 उच्च विद्यालय के नौवीं व दसवीं कक्षा के 26 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय व कई अन्य निजी स्कूलों में 50 हजार से अधिक छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ उनकी उपस्थिति भी दर्ज कराई जा रही है।

Answered by champameena59
0

Answer:

soory bro mera lockdown kese nella muje nahi pata

Similar questions