लॉकडाउन विषय पर नारा लेखन ।
Answers
Answered by
10
Explanation:
लॉकडाउन से सीखी एक बात,
जीवन असंभव बिना किसान उत्पाद।
Answered by
1
कोरोना को करे निराधार।
कोरोना का मूल उपाए,
सामाजिक दूरी ही अपनाये।
हाथ धोये, मुँह ढके।
खुद बचे, दूसरों को बचाये।।
चलो देशभक्ति दिखाते है,
कुछ दिन घर मे ही रह जाते है।
लॉकडाउन कहाँ सबके लिए एक जैसा हैँ,
कही ठंडे चूल्हे ।
कही खाली बर्तन,
कहीं व्यंजनों की कतार है।।
लॉकडाउन से सीखी एक बात,
जीवन असंभव बिना किसान उत्पाद।
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित हैl
Similar questions