Hindi, asked by Arpita9263, 9 months ago

लॉकडाउन विषय पर नारा लेखन ।​

Answers

Answered by anushkasharma8840
10

Explanation:

लॉकडाउन से सीखी एक बात,

जीवन असंभव बिना किसान उत्पाद।

Answered by AESTHETICXVIBE
1

कोरोना को करे निराधार।

कोरोना का मूल उपाए,

सामाजिक दूरी ही अपनाये।

हाथ धोये, मुँह ढके।

खुद बचे, दूसरों को बचाये।।

चलो देशभक्ति दिखाते है,

कुछ दिन घर मे ही रह जाते है।

लॉकडाउन कहाँ सबके लिए एक जैसा हैँ,

कही ठंडे चूल्हे ।

कही खाली बर्तन,

कहीं व्यंजनों की कतार है।।

लॉकडाउन से सीखी एक बात,

जीवन असंभव बिना किसान उत्पाद।

हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित हैl

Similar questions