Hindi, asked by anupardhi40, 9 months ago

लोकगीत पर निबंध हिन्दी में

please answer​

Answers

Answered by kashishk023
1
भारतीय लोक गीत के बारे में – भारत देश एक सांस्कृतिक देश है । जहां पर कई धर्म के लोग रहकर अपना जीवन यापन करते हैं । भारत देश में संस्कृति चारों तरफ फैली हुई है । सभी धर्म के लोग अपनी अपनी संस्कृति को अपना कर अपना जीवन यापन करते हैं । हमारे भारत देश में भारतीय संस्कृति और कई तरह की प्रथाएं हैं जिन प्रथाओं को सभी लोग मानते हैं । हमारे भारत देश के कई राज्य हैं और उन सभी राज्यों में कई तरह की भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं । जो अपने राज्यों के हिसाब से प्रथाओं को मानते हैं । हमारे भारत देश में भारतीय लोक गीत का बड़ा महत्व है । भारतीय लोक गीत कई देशों में प्रचलित है । भारतीय लोक गीत प्राचीन में हुई घटनाओं के ऊपर गाए जाते हैं । जिसमें राजा महाराजाओं की वीरता को बताया जाता है । भारत देश की प्राचीन समय की कथाओं के ऊपर भी लोक गीत गाए जाते हैं । हमारे देश के कई प्रेमीयो ने जिन्होंने अपने प्रेम को सफल बनाने के लिए जान दे दी थी , ऐसे कई प्रेमियों के लोकगीत गाए जाते हैं । हीर रांझा एवं लैला मजनू , शीरी फरहाद जैसे महान प्रेमियों के ऊपर लोकगीत गाए जाते हैं । प्रेम की दास्तान को लोकगीत के माध्यम से लोगों को सुनाया जाता है ।

लोकगीत प्राचीन समय से ही गाया जाता रहा है । लोकगीत जहां पर लोग रहते हैं उसी जगह की भाषा में गाया जाने वाला लोकगीत होता है । स्थानीय भाषा में गाया गया गीत को हम लोकगीत कहते हैं । हमारे भारत देश के सभी राज्यों के अलग-अलग लोकगीत होते हैं जो अलग-अलग भाषाओं में गाए जाते हैं । हमारे भारत देश के कुछ ऐसे राज्य हैं जहां के लोकगीत पूरी दुनिया में फेमस है । उन राज्यों के नाम इस प्रकार से हैं हरियाणा , पंजाब , राजस्थान , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश यहां के लोकगीत दूर-दूर तक प्रचलित है ।
भारतीय लोक गीतों के माध्यम से भारतीय सुंदर स्थानों के बारे में भारतीय लोक गीतों में गाकर बताया जाता है एवं सुंदर स्थानों की सुंदरता को लोकगीत के माध्यम से हम सभी के सामने प्रस्तुत किया जाता है । जहां की भाषा , सांस्कृतिक को भी लोकगीत में समाहित करके सुनाया जाता है । भारतीय प्रथाओं को , भारतीय संस्कृति को , भारतीय पहनावे को , भारतीय भाषा को यदि करीब से देखना है तो भारत के सभी राज्यों के विभिन्न विभिन्न भाषाओं के लोकगीत हमें अवश्य सुनना चाहिए । जिस लोकगीत में भारत देश की संस्कृति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है ।
Similar questions