Math, asked by alpa82buchasia, 7 months ago

लोकपड़े सूख रहे थे। आँधी
र स्या-क्या होता है? चित्र
घमंड करना अनुचित है। घमंडी का सिर सदा नीचा होता है। अतः हमें अपनी विशेषताओं पर घमंड नहीं करना चाहिए।
वाणी बोलने एवं मिल-जुलकर रहने से ही सम्मान प्राप्त होता है।
हुत पुरानी बात है। गंगा नदी के किनारे एक घना जंगल था। तरह-तरह के रंग-बिरंगे
पक्षियों की चहचहाहट से सारा जंगल गूंजता रहता था। सब पक्षियों की सरदार थी-एक
सुनहरी चिड़िया। इस चिड़िया का रंग सोने जैसा था, मानो सुनहरे पंखों वाली कोई परी हो।
चमकीली आँखों की सभी बहुत प्रशंसा करते थे। इतना ज़्यादा लाड़-प्यार पाकर सुनहरी चिड़िया
सभी जानवर मुग्ध होकर उसे देखते रह जाते थे। वह जंगल की शान थी। उसके रूप-रंग और
अपने-आप को जंगल की रानी समझने लगी थी। सब उसे प्यार से सोनल कहकर पुकारते थे।
सोनल किसी से सीधे मुँह बात नहीं करती थी। जब चाहे तब नीले आसमान में मनमानी
करती हुई लंबी उड़ान भरा करती थी।
यह बात भली प्रकार से समझ लेनी चाहिए कि समाज में हमारी पहचान एकमात्र गुणों की वजह से बनती है और मधुर
जब वह नीले आसमान में अपने सुनहरे पंख फैलाकर उड़ती थी, तब जंगल के छोटे-बड़े
कोयल
हो गई काली
पाठ-प्रवेश

Fire
DDDDD
21
GO
अमोली हिंदी पाठमाला कीव्हाट इस कोयल हो गई काली व्हाट इस कोयल हो गई काली सबको पड़ गई भारी ​

Answers

Answered by sindusaini95
0

Answer:

Hdhdhfhdjdjdjdjdhdhdbbd

Similar questions