Sociology, asked by riddhigarg1908, 11 months ago

लोकसभा कार्यपालिका को राज्यसभा की तुलना में क्यों कारगर ढंग से नियंत्रण में रख सकती है?

Answers

Answered by MotiSani
38

ऐसा कहना उचित होगा की राज्यसभा की तुलना में लोकसभा कार्यपालिका को कारगर ढंग से नियंत्रण में रख सकती है क्योंकि:

1) लोकसभा के पास ऐसी ताकतें हैं जो राज्यसभा के पास नहीं है, जैसे:

1) मनी बिल पास करने की ताकत

2) संयुक्त अधिवेशन में लोकसभा के

अध्यक्ष के दृष्टिकोण की मान्यता।

2) सरकार के सत्ता में टिके रहने या ना रहने के ऊपर लोकसभा का बहुत बड़ा हाथ होता है। अगर लोकसभा में बहुमत होगी तो ही सरकार स्थिर रहेगी।

3) लोकसभा के चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से होने की वजह से यह लोकप्रिय है राज्यसभा के मुकाबले।

Answered by nikitasingh79
39

Answer with Explanation:

लोकसभा कार्यपालिका को राज्यसभा की तुलना में अधिक कारगर ढंग से नियंत्रण में रख सकती है। राज्यसभा कार्यपालिका से प्रश्न तो पूछ सकती है, परंतु इसे विश्वास प्रस्ताव पास करके हटा नहीं सकती, जबकि लोकसभा के सदस्य मंत्रियों से उनके कार्यों के संबंध में प्रश्न पूछ सकते हैं तथा संबंधित मंत्री को उसका उत्तर देना पड़ता है। लोकसभा के सदस्य सरकार की नीतियों की आलोचना भी कर सकते हैं तथा मंत्रिपरिषद के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव भी पास कर सकते हैं जिससे मंत्रिपरिषद को त्याग पत्र देना पड़ता है। लोकसभा अविश्वास प्रस्ताव के अतिरिक्त बजट को  अस्वीकृत करके, मंत्रियों के वेतन में कमी करके अथवा सरकार के महत्वपूर्ण बिल को अस्वीकार करके मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देने के लिए मजबूर कर सकती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

लोकसभा कार्यपालिका पर कारगर ढंग से नियंत्रण रखने की नहीं बल्कि जनभावनाओं और जनता की अपेक्षाओं की अभिव्यक्ति का मंच है। क्या आप इससे सहमत हैं? कारण बताएँ।

https://brainly.in/question/12134739

आलोक मानता है कि किसी देश को कारगर सरकार की जरूरत होती है जो जनता की भलाई करे। अत: यदि हम सीधे-सीधे अपना प्रधानमंत्री और मंत्रिगण चुन लें और शासन का काम उन पर छोड़ दें, तो हमें विधायिका की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्या आप इससे सहमत हैं? अपने उत्तर का कारण बताएँ।

https://brainly.in/question/12133700

Similar questions