Political Science, asked by Eshaan7794, 11 months ago

लोकसभा काी सदस्यता के लिए योग्यता बताएँ ।

Answers

Answered by vivekumar834046
0

Answer:

lok sabha ke speaker ke liye nimn yogyata hai

Answered by namanyadav00795
0

लोकसभा की सदस्यता के लिए अनिवार्य योग्यताएँ

  • वह भारत का नागरिक हो।
  • उसकी आयु कम से कम 25 वर्ष हो।
  • वह भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन किसी लाभ के पद पर आसीन न हो।
  • वह पागल या दिवालिया न हो।

लोकसभा

  • भारतीय संसद के दो सदन हैं लोकसभा और राज्य सभा | लोकसभा, भारतीय संसद का निचला सदन है और राज्य सभा ऊपरी सदन है।
  • वर्ष 1954 में आम लोगों की सभा को लोकसभा नाम दिया गया था |
  • लोक सभा का गठन वयस्‍क मतदान के आधार पर प्रत्‍यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए जनता के प्रतिनिधियों से होता है।
  • लोकसभा में सदस्‍यों की अधिकतम संख्‍या 552 होती है | जिसमें 530 सदस्‍य राज्‍यों का, 20 सदस्‍य संघ राज्‍य क्षेत्रों का प्रतिनिधित्‍व करते हैं और दो सदस्‍य आंग्ल भारतीय समुदाय से जो की महामहिम राष्‍ट्रपति महोदय द्वारा मनोनीत होते हैं |

More Question:

लोकसभा का प्रथम स्पीकर कौन थे?

https://brainly.in/question/13794318

रंग की पहचान करने से होने वाले तीन लाभ लिखिए?

https://brainly.in/question/14754316

Similar questions