Hindi, asked by premkumarcp210, 4 months ago

लोकतंत्र विषय है स्थापना हेतु : (A) अभ्यास का (B) अध्ययन का (C) अध्यापन का (D) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by yadavmeena299
5

Answer:

(a) is right answer... ....

Answered by krishna210398
0

Answer:

लोकतंत्र विषय है स्थापना हेतु (A) अभ्यास का

Explanation:

प्रमुख पश्चिमी देश लोकतंत्र को राजनीतिक संघर्षों का समाधान मानने की मान्यता पर काम करते हैं. उनकी विदेश नीति का अंतिम लक्ष्य उन देशों में लोकतंत्र की स्थापना को बढ़ावा देना होता है, जिन्होंने लोकतंत्र के फ़ायदों का लाभ नहीं उठाया.

वे मध्यपूर्व की स्थितियां जानने के बावजूद लोकतंत्र की मान्यता से चिपके हुए हैं. हम इसके साथ सहानुभूति जता सकते हैं.

लोकतांत्रिक देश सामान्य तौर पर एक-दूसरे से युद्ध नहीं करते, अपनी सीमाओं के भीतर भी गृहयुद्ध जैसी स्थितियों का सामना नहीं करते.

जहां लोग अपनी मर्ज़ी से सरकार चुन सकते हैं, ऐसे माहौल में सुरक्षा एक मूल्य की तरह होती है और संघर्ष अराजक स्थिति में नहीं पहुंचता. वहां अलोकप्रिय सरकारों को नकार दिया जाता है और कोई हिंसा नहीं होती

इस वजह से लोकतंत्र की सर्वोच्चता पश्चिमी देशों की विदेश नीति का अहम हिस्सा होती है. अगर हम मुड़कर देखें, तो पाएंगे कि शीतयुद्ध को लोकतंत्र और संपूर्ण सत्तावादी शासन पद्धति के बीच संघर्ष के बतौर देखा जाता है, जिसमें लोकतंत्र विजयी हुआ है.

लोकतंत्र के कारण पहले कम्युनिस्ट शासन वाले देशों के लोगों को आज़ादी मिली. पहले जहां अत्याचार और दमन था, अब वहां लोकतंत्र, आज़ादी और मानवाधिकारों का आगमन हो गया.

लोकतंत्र विषय है स्थापना हेतु : (A) अभ्यास का (B) अध्ययन का (C) अध्यापन का (D) इनमें से कोई नहीं​

https://brainly.in/question/42551180?msp_srt_exp=4

लोकतंत्र विषय है स्थापना हेतु​

https://brainly.in/question/42600261?msp_srt_exp=4

#SPJ3

Similar questions