Hindi, asked by ashokkuumar1986, 9 months ago

लेखिका को अपने बचपन में क्या-क्या खाना अच्छा लगता था​

Answers

Answered by dshkkooner1122
3

लेखिका बचपन में चॉकलेट और टॉफी मज़ा लेकर खाती थी    । उसके पास चॉकलेट टॉफी काफी मात्रा में होते थे। वह बचपन में कुल्फी, शरबत ,पेस्टी, चनाजोर गरम, अनार दाने का चूर्ण भी मजे लेकर खाते थी। लेखिका को बचपन में फल भी बहुत पसंद थे। वह खट्टे मीठे फल, सफ़ेद, गुलाबी रसभरी,काफल तथा कसमल बड़े चाव से खाती थी। इसके साथ-साथ चेस्टनट को आग पर भूनकर और छीलकर खाना उन्हें अच्छा लगता था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।        

Similar questions