लेखिका की बात सुनकर कौन हंसा?
1 point
शेरपा
की
सागरमाथा
लहाटू
Answers
सही उत्तर है, विकल्प....
► तेनजिंग
व्याख्या:
इस प्रश्न का जो सही उत्तर है, वह विकल्प में नहीं दिया गया है, क्योंकि सही उत्तर है, तेनजिंग।
तेनजिंग लेखिका की बात को सुनकर हंसे थे, ये घटना तब घटित हुई जब वे लेखिका से मिलने उनके बेस कैंप में आये थे।
तेनजिंग जिन्होंने एडमंड हिलेरी के साथ सबसे पहले माउंट एवरेस्ट को फतह किया था, वह लेखिका के अभियान कैंप के दौरान लेखिका से मिलने उनके कैंप में आए थे।तेनजिंग अप्रैल में बेस कैंप में अपनी छोटी बेटी डेकी के साथ लेखिका के कैंप में आए थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि दल के हर सदस्य और हर शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब लेखिका बचेंद्री पाल से उनकी बातचीत हुई तो बचेंद्री पाल ने अपना परिचय यह कह कर दिया कि मैं बिल्कुल ही नौसिखिया हूं और एवरेस्ट मेरा पहला अभियान है।
तब तेनजिंग हंसे और लेखिका को कहा कि एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान है। उन्होंने बताया कि एवरेस्ट फतह करने से पहले उन्हें 7 बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था, लेकिन जब उन्होंने एवरेस्ट फतह किया तो वह उनका पहला अभियान ही था। उन्होंने लेखिका का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पर्वतीय लड़की हो और तुम अब शिखर पर पहले प्रयास में ही पहुंच जाना चाहिए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लेखिका और उनके साथी वॉकी-टॉकी से अपने हर कदम की जानकारी किसे दे रहे थे?
https://brainly.in/question/19121196
.............................................................................................................................................
तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?
https://brainly.in/question/11755055
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○